तू मुझमें है



रश्मि मिश्रा 'रश्मि'

कभी तू राग बन करके, कभी अनुराग बन करके 

प्यार की आग बन करके मेरे दिल में दहकता है


कभी अमृत का बन प्याला, कभी जैसे कोई  हाला 

कभी बन करके मधुशाला,जाम जैसा छलकता है!!


बसंती सी बयारों सा, तू दरिया के शरारों सा

कभी सावन घटाओं सा मेरे तन पर बरसता है।


मुझे अब प्रीत तुमसे है,मेरी हर जीत तुमसे है

मेरी सांसो की सरगम में तेरा ही साज बजता है


रश्मि मिश्रा 'रश्मि'

भोपाल(मध्यप्रदेश)

Popular posts
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट
Image
साहित्यिक परिचय : बिजेंद्र कुमार तिवारी
Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम  (दोहे)
Image