अब

 


डॉ मधुबाला सिन्हा

बात हुई मुलाक़ात हुई न जाने कब

गया नहीं दिल से याद क्यों जाने अब


बंधे थे डोर से तुम जो मेरे संग में फिर

सरक गया वह अनजाना सयाना अब


रूठी थी मनाता था कोई अपना मुझको

स्वप्न हुए वह बेगानी-सी कहानी अब


खिलखिलाती बगिया थी मेरे जीवन की

छाई रहती उदासी-वीरानी-सी अब


मन का पिंजर माँग रहा ख़ैरियत की दुआ

सिसक रहा आँचल में कोई सैयाद अब


चुपके कानों में कह जाता दिल की बातें

मौत माँगता रहता है वह फ़रियाद अब


अधर खुले कम्पन करते बेबसी लाचारी

कोई नहीं आसपास सुनने वाला है अब


चलो चले बहुत जी लिए अब इस जहाँ में

मौत दुआएँ माँग रहा बलिदानी है अब,,

 ★★★★★★★

डॉ मधुबाला सिन्हा

मोतिहारी,चम्पारण

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image