अच्छे दिन फिर से आएंगे

 


अच्छे दिन फिर से आएंगे 

सब फिर से नाचे गायेंगे,,


यह समय है न सोंचो तुम ज्यादा,

घर पर रहना सीखो तुम,

वाहर भी यदि तुम निकलो तो न मास्क लगाना भूलो तुम,


जो नियम सभी अपनाएंगे,,,

सच कहता हूं,,


अच्छे दिन फिर से आएंगे,

सब नाचेंगे ओर गायेंगे,।।


देखो अच्छी सी फिल्मों को,

और पढ़ो किताव कहानी की,

घर पर ही रखकर कुछ सीखो,

रसोई दादी नानी की,

जब कुछ अच्छा सिख जाओगी ,

सब तुम्हे भी खूब सराहेंगे,,


सच कहता हूं,

अच्छे दिन फिर से आएंगे,

सब नाचेंगे और गाएंगे,।।


छुटे कभी पढ़ाई न ,

नेट से ही पढ़ना है तुमको,

पढ़लिखकर तुम इस धरती पर सूरज की तरह ही फिर चमको,

सेवा करने का अवसर है,

सेवा ही करते जाना है,

इस कठिन वक्त में याद यही रह जाएंगे,,


सच कहता हूं,


अच्छे दिन फिर से आएंगे,

सब नाचेंगे ओर गाएंगे,।।


कुछ अपने नही रहे देखो,

उनकी यादे भी आएंगी,

पल पल उनकी वह यादे भी,

तुमको है खूब रुलायेगी,

पर टूट नही अब तुम जाना,

जीवन ही है आना जाना,

सब मिलकर एक दूसरे की,

हिम्मत को आज बढ़ाएंगे,,


सच कहता हूं,,

अच्छे दिन फिर से आएंगे,

सब नाचेंगे ओर गाएंगे,।।


गोविन्द कुमार गुप्ता ,

लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image