जीवित कैसे रह पाओगे..?

अमृता पांडे

क्या पाओगे

जो जंगल में आग लगाओगे

जलाकर पशु पक्षियों का घर

कैसे सुरक्षित रह पाओगे..? 


प्रकृति उतना ही तो देगी

जितना संभाल पाओगे

क्यों अधिक की लालसा में

पागल हुए जाते हो... 


क्यों काटकर 

पेड़ों की डालों को

पक्षियों को बेघर 

कर जाते हो, 


क्यों रोकते हो 

नदिया की धार को

पानी बरसता है 

फिर बादल बनता है, 


यूं ही यह सुन्दर

जीवन चक्र चलता है

तोड़कर इस चक्र को 

कैसे जीवित रह पाओगे..? 


   अमृता पांडे

हल्द्वानी  नैनीताल

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image