हर मर्ज़ की दवा होती है माँ

 


डाॅ. अनीता शाही सिंह 

कभी डाटती है तो कभी गले लगा लेती है माँ 

हमारे आँखों के आँसू अपनी आँखों में समा लेती है माँ 

अपने होंठों की हँसी हम पर 

लुटा देती है माँ 

हमारी ख़ुशियों में शामिल होकर 

अपने सारे ग़मों को भुला देती है माँ 

दुनियां की तपिश में हमें आँचल की शीतल छाया देती है माँ 

ख़ुद चाहे कितनी भी थकी हो 

हमें देखकर अपनी थकान 

भुला जाती है माँ 

प्यार भरे हाथों से हमेंशा 

हमारी थकान मिटा देती है माँ 

बात जब भी हो लज़ीज़ खाने की 

तो हमें याद आती है माँ 

रिश्तों को खूबसूरती से निभाना 

सिखाती है माँ 

लफ़्ज़ों में जिसे बयां नहीं किया जा सके 

ऐसी होती है माँ 

भगवान भी जिसकी ममता के आगे 

झुक जाये ऐसी होती है माँ ।।


डाॅ. अनीता शाही सिंह 


प्रयागराज



Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
ठाकुर  की रखैल
Image