जिंदगी की कुलबुलाहट

 

डॉ पंकजवासिनी

 जिंदगी की हसीन कुलबुलाहट! 

जा दुबकी है किसी कोने में!!

सारे सलोने सपने कुचल गए हैं! 

वैश्विक महामारी के घनतम अँधेरे में!! 


लाशों की लंबी कतार में 

धुआँ धुआँ हो रही जिंदगी!!! 


चारों ओर पसरा है 

मौत का सन्नाटा...! 

महामारी रोज मार रही 

चांटे पर चांटा...!! 

कोई घर नहीं है बचा 

इसकी आतंकी मार से! 

काट रहा है कोरोना मनुज को 

मौत की धार से!! 

चारों ओर गुंजित हैं...

 सिसकियाँ पर सिसकियाँ!! 

प्रभु तू दिखला दे धरा को

 जिंदगी की कुलबुलाहट भरी झलकियाँ!!!


*डॉ पंकजवासिनी*

असिस्टेंट प्रोफेसर

भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अर्जुन तुम प्रतिकार न करके
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image