वैवाहिक जीवन की सालगिरह पर

  


🌈🌷🌈🌷🌈🌷🌈🌷🌈🌷🌈🌷🌈🌷🌈


सात फेरों से जुड़ा हमारा प्यार का बंधन,

सात वचनों से बंधा हमारा गठबंधन।

सात फेरों के सातों वचन है अनमोल,

मिल कर निभा रहे, प्यार का नही मोल।


आज से चवालीस साल पहले लिए वचन दोहरा रही हूँ।

🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹

पहला वचन सुख दुःख में एक साथ रहेंगे,

दूसरा वचन सात जन्मों तक साथ निभाएंगे।

तीसरे वचन में हम अच्छे दोस्त बन जायेंगे,

चौथा वचन से दुनिया को रोशन करेंगे।

पांचवें वचन में मिलकर खुशियां बांटेगे।

छठे वचन में अब हम अच्छे नाना नानी बन जायेंगे।

और सातवें वचन (फेरे)मे, 

में तुमसे आगे निकल जाऊँगी ,

क्योंकि मुझे तो हर काम की जल्दी होती है।

ईश्वर के घर मे तुम्हारा इंतजार करूंगी।

🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫


यह हमारा साथ अगले छः जनम तक बना रहे,

हमारे बड़ो- बुजुर्गों काआशीर्वाद बरसता रहे।

छोटो का नेह स्नेह हमेशा मिलता रहे ,

हमने जैसे अभी तक जीवन जिया आगे भी निभाते रहे।

🌹🎊🌹🎊🌹🎊🌹🎊🌹🎊🌹🎊🌹🎊


🙏🎊

         तुम्हारी अपनी नीलू

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image