कवियित्री स्नेह लता पाण्डेय के कविता पाठ ने श्रोताओं को किया भावविभोर

 दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह न्यूज पोर्टल  फेसबुक पेज  साहित्य पथ कार्यक्रम 

देहरादून । दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह न्यूज पोर्टल के फेसबुक पेज पर चल रहे साहित्य पथ कार्यक्रम में आज लाइव प्रस्तुति दी दिल्ली की कवियित्री स्नेह लता पाण्डेय ने । 

 संचालिका भारती प्रवीण के कुशल संचालन में प्रारंभ हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजक रीमा महेन्द्र ठाकुर ने साहित्य पथ कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के प्रयासों की सराहना करते हुए समूह सम्पादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय, प्रधान सम्पादक सुबाश चंद्र पाण्डेय और समन्वय सम्पादक बिमलेन्दु भूषण पाण्डेय आभार व्यक्त किया। 

इसके बाद कवियित्री स्नेह लता पाण्डेय ने अपनी कविताओं का पाठ किया। 

 स्नेह लता पाण्डेय द्वारा साहित्य पथ में प्रस्तुत की गई रचनाएं ।

1-सिसकियों का दौर

तप्त हृदय है व्यथित धरा,

मौन रहकर सबकुछ सहती।

छाती पर उसके मूंग दला,

अंतरात्मा है सिसकती।


2-राहें जीवन की

जिंदगी क्यों मुश्किल तेरी राह इतनी है?

दिखती है मंजिल पास पर दूर कितनी है।


3-माँ की यादें

दिल में है एक सूनापन ,आंखों में कुछ नमी सी है,

तेरे बिना ओ माँ जिंदगी में कुछ कमी सी है।

4-व्यथा अपनों की

कभी कभी किसी अपने का हाल पूछ लिया करो।

वे इस उम्मीद में रहते हैँ कि उनका कोई हाल पूछेगा।


5-उद्यमेन हि सिध्यन्ति

हार जाना मगर इस हार का कोई गम मत करना।

जिंदगी है भाई इसमें लगा रहता है, जीतना और हारना।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image