ग़ज़ल

'ऐनुल ' बरौलवी

प्यार के रास्ते नहीं मिलते

लोग दिल से गले नहीं मिलते


ज़हर बोती है ये सियासत क्यूँ

दिल के कमरे खुले नहीं मिलते


ज़ख़्म खाये हुये हैं लोग यहाँ

आजकल क़हक़हे नहीं मिलते


डर गये हैं यहाँ परिंदे भी

पेड़ पर घोंसले नहीं मिलते


हर मुसाफ़िर यहाँ प सहमा है

राह मेंं क़ाफ़िले नहीं मिलते


रंज़िशें हर किसी के दिल में है

प्यार के सिलसिले नहीं मिलते


जबसे मौसम रचा यहाँ साज़िश

गुल चमन में खिले नहीं मिलते


नफ़रतें ख़त्म कैसे 'ऐनुल' हो

दिल को अब हौसले नहीं मिलते


'ऐनुल' बरौलवी

गोपालगंज (बिहार)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image