वर्ल्ड लाफ्टर डे-विश्व हास्य दिवस


डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव


विश्व हास्य दिवस यानी डब्ल्यूएलडी सेलिब्रेशन,

1998 में शुरू हुआ वर्ल्ड लाफ्टर डे सेलिब्रेशन।


इसकी शुरुआत का श्रेय गुरु गिंगलिंग को जाता,

मशहूर लाफ्टर योगा मूवमेंट के संस्थापक भ्राता।


डॉ.मदन कटारिया जी हैं इस संस्था के संस्थापक,

वर्ल्ड लाफ्टर कार्यक्रम बाम्बे के बने व्यवस्थापक।


प्रथम वर्ल्ड लाफ्टर सेलिब्रेशन मुम्बई में करवाया,

धीरे-2 देश और दुनिया में यह फिर जोर से छाया।


लक्ष्य समाज व जीवन में बढ़ता तनाव कम करना,

ख़ुशहाल जीवन जीने के गुण सिखाना एवं भरना।


मानव को ये कला सिखाना डॉ. साहब का उद्देश्य,

अवसाद मिटे एवं मन के अंदर के सब मिटे क्लेश।


तब से ये हरवर्ष मई में पहले रविवार मनाया जाये,

इसके लिए हर जगह लाफ्टर क्लब बनाया जाये। 


इन आयोजनों का बस एकही मक़सद पाया जाये,

हँसी ख़ुशी वसुधैव कुटुम्बकम भावना लाया जाये।


हँसने के एक्सरसाइज से मजबूत फेफड़ा होता है,

दिल को मिले सुकून ये दुःख दर्द दूर कुछ होता है।


औरों संग खुद भी हँसना यह लाभदायक होता है,

लेकिन किसी के ऊपर हँसना निंदादायक होता है।


निराशा व अवसाद में जोर जोर से हँसना चाहिये,

सबकॉन्शियस माइंड में दबी बातें निकलें चाहिये।


दुनिया भर में लोग एक दूजे को हँसी मैसेज देते हैं,

चुटकुले वीडियो भेजें खुद हँसते व हँसा ये देते हैं।


पुराने ज़माने में लोगोंको ये कॉमेडियंस रहे हँसाते,

ऐसी ऐसी बातें करते खुद हँसते व हमें भी हँसाते।


किसी को हँसाना 1कला है ये सब को नहीं आती,

जॉनीवाकर जॉनीलीवर राजूश्रीवास्तव को आती।


नौटंकी में जोकर होता वो सब को खूब हँसाता है,

सर्कस में भी जोकर होता वह भी खूब हँसाता है।


बॉलीवुड के मशहूर सितारे कॉमेडी भी साथ पाले,

बीच-2 में ये अपने हाथ कॉमेडी में आजमा डाले।


हँसने हँसाने की कॉमेडीफिल्में भी बनती हैं रहती,

हँसना 1क्रिया है मन मष्तिष्क शरीर स्वस्थ रहती।


इसके लिए लाफ्टर तस्वीरों शीशों का प्रयोग करें,

माध्यम कोई भी हो चाहे नित हँसने का योग करें।


आज विश्व के 105 देशों में लाफ्टर डे को मनाते,

पूरे जोश ओ खरोश से मिल कर सब हँसे हँसाते।


हजारों लाफ्टर क्लब्स ये संचालित हो रहेहैं आज,

अपन सब दुःख भूल हँसी एडजस्ट कर रहे आज।


जीना है तो हँस कर जी लें जीवन जो बचा है शेष,

दिल पर कोई बोझ ना लें दुःख दर्द उदासी क्लेश।





रचयिता :


*डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव*

वरिष्ठ प्रवक्ता-पी बी कालेज,प्रतापगढ़ सिटी,उ.प्र.

इंटरनेशनल चीफ एग्जीक्यूटिव कोऑर्डिनेटर

2021-22,एलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल,प.बंगाल

संपर्क : 9415350596

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image