कवियित्री किरण झा की रचनाएं

 

शुभमाल छंद

🍀🍀🍀🍀🍀🍀

रटो हरि नाम।

मिले सुख धाम।।

जहां कुछ भाय।

वहीं मन जाय।।


कहें अब कौन

रहें हम मौन

बनी यह रीत

नहीं मन प्रीत


चलें हम साथ

मिला कर हाथ

यहीं पर आज

सुनो कुछ राज


कहो कुछ बात

भई अब रात

सुनो इक साज

धरो सर ताज


चली अब रेल

 शुरू कर खेल

छुटे सब रोग

करो तुम योग


हुई अब भोर

करो मत शोर

जपे मन राम

भया सब काम

एहसास

************

हाथ पकड़ कर आशाओं का,

अब चलने की हिम्मत कहां

बहुत जी चुके हम जीवन

अब जीने की फुर्सत कहां

व्यर्थ ही उलझनों में फंसकर अन्तर्मन को दुखाया

मैंने

थककर चूर हो गई अब

किसी से कुछ कहूं इतनी मोहलत कहां

ना सीख पाई होशियारी मैं

ना ही कुछ कलाकारी सीख पाई

फकत लफ्जों के खेल से आती है जहानत कहां

खैर छोड़िए हुजूर....

वक्त के साथ चलने के लिए कोशिश कैसे करें

अब कोई कुछ भी कहे

उघड़ी सिलाई में होती है सदाकत कहां

दुआओं में मांगा करते हैं हर रोज सुकून

पर

आजतक मिली कोई राहत कहां

जार जार होकर रो रहा है आसमां आज

अश्कों की घेराबंदी में जो कैद हो गया

उसे हासिल होगी "किरण" जमानत कहां

किरण झा 

✍🏻 स्वरचित मौलिक

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
" रिश्ते अनमोल होते हैं "
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image