माँ जाता में गेहूँ पीस रही है

 

नीलम द्विवेदी

कल के भोजन की तैयारी में,

इक माँ चला रही है चक्की,

कल बच्चों को रोटी मिल पाए,

वो जाता में गेहूँ पीस रही है,

दिन भर जो कामों में पिसती,

जब सब अपने बिस्तर में होते,

वो सूरज से पहले ही उठ जाती,

वो नाजुक बूढ़े हाथ बढ़ाती,

दो पाटों को वो साथ मिलाती,

फिर सारी शक्ति से उसे चलाती,

वो गेंहू में ममता घोल रही है,

अपने बच्चों के भोजन की,

फिक्र व्यवस्था करने की है,

यहाँ नहीं कोई आटा चक्की,

जो बिजली से चल सकती हो,

पर माँ की हिम्मत का तोड़ नहीं, 

जाता चलाने से दुनिया कतराती,

वो उसके आगे से न डोल रही है,

बह रहा पसीना माथे से फिर भी,

देखो हिम्मत न उसकी टूट रही है,

हो रहे तीव्र दर्द से काँधे भारी,

पर वह माँ संतुष्टि से भरी हुई है,

कल के भोजन की तैयारी करने,

इक माँ जाता में गेहूँ पीस रही है,

उस माँ के आगे होना नतमस्तक,

जो ममता से घर को सींच रही है।


नीलम द्विवेदी

रायपुर ,छ्तीसगढ़।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image