कभी खुद से बात करो

 

सुधीर श्रीवास्तव

औरों से बात करना अच्छा है

पर कभी खुद से भी बातें

 तो कर लिया करो।

अपने अंदर झांककर भी

कभी तो पढ़ लिया करो।

लीक पर तो सारी दुनियां चलती है

लीक से हटकर भी कभी 

चल तो लिया करो,

औरों से बात करते करते 

उम्र गुजर जाती है,

कुछ पल निकाल कर

खुद से भी बातें किया करो।

यकीन मानो 

अनुभव बड़ा अच्छा होगा

खुद से बात करने पर

दिल को बड़ा सूकून मिलेगा ।

मन की अस्थिरता का

भाव भी मिटता जायेगा,

खुद से खुद की बात का

अनुभव बड़ा सुहाएगा।

ये अनुभव अद्भुत 

बड़ा निराला होगा,

खुद ही खुद से बात करे

बस कोई कोई होगा।

लेकिन जो भी होगा

औरों से बिल्कुल अलग होगा,

क्योंकि खुद से बातें करने का

हर किसी में कहाँ दम होगा ।

◆ सुधीर श्रीवास्तव

       गोण्डा, उ.प्र.

    81152885921

©मौलिक, स्वरचित

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
पुस्तक समीक्षा : अब शैय्या-शेष की त्याग"
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image