गोविन्द गुप्ता
हम कोरोना वैक्सीन हम यह बतलाने आये है,
लगवालो भैया जल्दी से, हम यह समझाने आये है,
जाकर वैक्सीन सेंटर पर ,तुरत इसे लगवा लेना,
और सभी मिलने बालो को तुम जाकर समझा देना,
वैक्सीन लगवाने से कोरोना जब टकरायेगा,
कोई न नुकसान करेगा पल में ही मर जायेगा,
देश की देशी वैक्सीन हम यह समझाने आये है,
हम कोरोना वैक्सीन हम यह बतलाने आये है,
डरना मत हमसे तुम देखो हम रक्षक है आपके ,
जो भी हमला करे कोरोना हम रक्षक है आपके ,
जो हमसे डरते है देखो डरो नही बतलाती हूँ,
लगवाओगे बैक्सीन तो खूब इम्युनिटी लाती हूं,
इसीलिये लगवालो भैया हम समझाने आये है,
हम कोरोना वैक्सीन हम यह बतलाने आये है,
लगबालो भैया जल्दी से हम यह समझानेआये है।
लगे अगर घर घर मे देखो सभी बड़े बच्चों को,
वैक्सीन कोरोना की यह मिले न अच्छे अच्छो को,
कोई भेदभाव न है न कोई यहां सिफारिश है,
हर मौसम में यह लगती है जाड़ा गर्मी वारिश है,
जल्दी जल्दी लगवाओ सब यह समझाने आये है,
हम कोरोना वैक्सीन हम यह बतलाने आये है,
लगवालो भैया जल्दी से हम यह समझाने आये है🙏🏻
गोविन्द गुप्ता,
लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश