झूठा हूँ मैं! गीत झूठ के गाता हूँ ?

ज्ञानीचोर

सुलग रहे जो दो कण संशय,

मेरे अन्तरतम की पीड़ा से।

फैली जग में घोर निराशा,

करूँ दूर मैं वीणा वाणी से।

आ जाओं जगमित्रों मेरे,

एक-एक ग्यारह होने को।

न टूटे लाठी किसी सहारे,

जीवन में आशा भरने को।


झूठा हूँ मैं! गीत झूठ के गाता हूँ?


दो रोटी की चिंता किसको,

तांडव करती चिता राख की।

लाशें! हाथ लहराती बोले जाती,

सुने पुकार क्यों कोई खाख की।

अमर जीवन की गाथा लुटती,

मुग्ध मौन प्रकृति तांडव से।

शेष रहे उपाय कौनसे ?

जो बचें हो इस मानव से।


झूठा हूँ मैं! गीत झूठ के गाता हूँ?


दरवाजे मौत खड़ी बाप रे!

फिर भी जीवन न नाप सके।

फिर-फिर तू फिर मौत बाँटता,

जग में फैल रहा विलाप रे !

खाने में कैद रहे क्यों जीवन!

किस अवसर से सोच रहे।

तू ही तो अपराधी जग का,

जीवन-कुसुम तुम नोच रहे।


शोधार्थी व कवि साहित्यकार

मु.पो. रघुनाथगढ़, सीकर राजस्थान 332027

मो. 9001321438




झूठा हूँ मैं! गीत झूठ के गाता हूँ ?

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image