श्री संजय गुप्ता जी एवं भाभी जी को वैवाहिक बर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके बर्षगाँठ पर प्रेषित हैं मेरी पंक्तियाँ-
जनम जनम का साथ हो, रहे हाथ में हाथ।
खिलती बगिया में सदा, यूँ मुस्कुराना साथ।।
विपदा सभी दूर रहे, विनती प्रभु से आज।
दोनों मिल संपूर्ण करो, जीवन के सब काज।।
©®सरिता त्रिपाठी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश