कलम का तीर


कीर्ति चौरसिया

अपने मन के भावों को 

जब हम पन्नों पर लिखते हैं,

लोग पढ़ कर मुस्कुराते हैं

और किताबों पर छपते हैं !!!


दिल की हर तमन्ना को 

सिर्फ कलम समझती है,

कितने दर्द पाले हैं

कितनी हसरत संभाली है !!


किसी की चीख को सुनकर

कलेजा भर गया था जब,

चलाना सीखा था कलम

जो रुकती नहीं है अब !!!


जमाना क्या करेगा सितम

जो मैंने ही ये कर डाला ,

अपने सुर्ख ख्वाबों को 

स्याही में मिला डाला !!!


हाथ लिखते नहीं 

दर्द की नुमाइश से डरते हैं,

ये कलम है ,जो मचल जाती है

कागज को सजाने में !!!


कलम हमारी भी

तेजी से चलने लगी है अब,

बनकर तीर कलम को

निशाना साधते हैं अब !!!!

      कीर्ति चौरसिया

    जबलपुर ( मध्य प्रदेश)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image