दिल का गीत

सुभाषिनी जोशी 'सुलभ'

दिल का गीत लिखना है मुझे। 

मन की बात कहना है मुझे। 

दिल पर बोझ है भारी कोई। 

कई टीस अन्त: में छुपी। 

वही ग़ज़ल पढ़ना है मुझे। 

दिल का गीत लिखना है मुझे। 

मन की बात कहना है मुझे। 


एक प्यास है कहीं अनबुझी। 

हैं पहेलियाँ कुछ उलझी हुई। 

बस वही छन्द रचना है मुझे। 


दिल का गीत लिखना है मुझे। 

मन की बात कहना है मुझे। 


मेरा कुपित हृदय स्तब्ध है। 

बेबस सी कुण्ठाएँ मौन हैं। 

विशाल ग्रंथ बनना है मुझे। 


दिल का गीत लिखना है मुझे। 

मन की बात कहना है मुझे। 


सबका बन जाए यह हृदय। 

सबके दिल में बस जाए 'सुलभ'

अद्भुत मंत्र बनना है मुझे। 


दिल का गीत लिखना है मुझे। 

मन की बात कहना है मुझे। 


सुभाषिनी जोशी 'सुलभ'

इन्दौर मध्यप्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image