विश्वास की नींव पर रिश्ता है मित्रता
सुख दुख में साथ देती है मित्रता
समर्पण भाव से महकती है मित्रता
जीवन पर्यंत तक चलती है मित्रता
निसार जान प्यार पर करती है मित्रता
कामयाबी में एक रखती है मित्रता
जीवन मधुर सरल करती है मित्रता
दृढ़ संकल्प सीख देती है मित्रता
मन का बोझ हल्का करती है मित्रता
सत्य निष्ठा मार्ग पर चलती है मित्रता
हृदय से हृदय जोड़ रखती है मित्रता
प्रेम का अर्घ्य नेत्र से करती है मित्रता
स्नेहिल कुंज निकुंज रखती है मित्रता
कृष्ण सुदामा की तभी अमर है मित्रता
कल्पना भदौरिया "स्वप्निल "
उत्तरप्रदेश