व्यापारी

 सभी व्यापारी बंधुओं को आदर के साथ समर्पित...

रेखा शाह आरबी

इस करोना में सरकार

क्यों लूटते हो व्यापार

सबको तो छूट रहे

 पर व्यापारी को लूट रहे


दो सीजन से दे रहा

करोना भारी टेंशन

बहुत टेक्स लेते हमसे

हमको भी दो ना पेंशन


टैक्स तुम्हारे जान लेते

इस करो ना काल में

जान हमारी भी लेता

करोना के बवाल में


लूट करके लेते हो

रह रह के जम्हाई

हराम का नहीं आता है

वह है हमारी गाढ़ी कमाई


चार को तुम रोजगार देते

हम चालीस को देते 

फिर भी नाहक हमें

रहते हो आंखें तरेरते


हम ना मांगे टी ए डीए

ना करें हड़ताल

समय से टैक्स भर कर के

तुम को किया मालामाल


कितने बंधु निपट गए

कितने मंदी से हारे हैं

औरों के जैसे ही

अरे हम भी तो तुम्हारे हैं


रेखा शाह आरबी

जिला बलिया उत्तर प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image