!! मेरा हृदय उद्गार !!

!!कलियों का मानव से निवेदन!!



गिरिराज पांडे

 एक खुशी पाने को खुशियां रौदते सब जा रहे हैं 

तोड़ कर डाली से कलियां चुनते ही सब जा रहे हैं 

ओस में डूबी कली जो आज टटकी ही खिली 

जब तोड़ने को हाथ बढ़ते कांप उठती है कली

 रो के कहती हर कली मत तोड़ो मुझको आज तुम 

खिलखिलाती ही रहूं मैं रोज ही इस डाल पर 

करती बिनती फूल के संग डालियां भी अब यहां 

मत अलग मुझसे करो खिलने दो इनको अब यहा

तोड़ दोगे जो इसे तो मुरझुरा जाएंगी ये

खिलखिला कर हंसने दो खुशबू को फैलाएंगी ये

चाहते हो ईश पर अब फूल अर्पण तुम करो 

ध्यान में रखकर के उपवन भाव से अर्पण करो

 भाव के होते हैं भूखे भाव से अर्पित करो 

पूरे उपवन की महकती वादिया व अर्पित करो

 ईश जब पाएगा तुझसे कलियां उपवन की सभी 

हो के खुश आशीष देगा पाओगे तुम फल सभी 

खिलखिलाती वो कली अम्लान और अक्षत रहे 

उसको अपने ईश को हम भाव से अर्पित करें 

जो जहां जिस रूप में आज हैं कलियां खिली

 ईश को हम हर कली वैसे ही अर्पित करें 


गिरिराज पांडे

 वीर मऊ 

प्रतापगढ़

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image