मुखौटा

 

नीलम राकेश 

गगन भेदी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच समाज सेविका विद्यावती हाल से बाहर निकलीं । नारी के अस्तित्व एवं स्त्री भ्रूण की हत्या के विरूद्ध उनका जोरदार भाषण लोगों की अंतरआत्मा को हिला गया था । बाहर तक विदा करने आये आयोजकों को पूरी विनम्रता से अभिवादन कर वे अपने घर की ओर चल दीं ।

    कार से उतर कर उन्होंने घर के लान में खड़े अपने बेटे से कुछ बातें कीं और कार में जरूरी सामान रखवाने लगीं । कुछ ही पलों में उनका आज्ञाकारी बेटा अपनी सहमी हुई पत्नी और दो वर्षीया बेटी के साथ आकर कार में बैठ गया । विद्यावती के बैठते ही कार दूसरे शहर की ओर चल दी । अनचाही कन्या से मुक्ति पाने जो, भ्रूण रूप में उनकी इकलौती बहू की कोख में पल रही थी ।

कुलदीपक की चाह के आगे समाज सुधारक का मुखौटा उतर गया था शायद ।

नीलम राकेश 

610/60, केशव नगर कालोनी, 

सीतापुर रोड, लखनऊ

 उत्तर-प्रदेश-226020,              

दूरभाष नम्बर : 8400477299, neelamrakeshchandra@gmail.com

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image