इस बार मैंने पपीते का पेड़ लगाया

 


अमृता पांडे

फलों की शौकीन मैं, हर फल मेरे मन को भाया

जाड़ों में कीनू, माल्टा और संतरा खूब खाया

ज्यूं आने लगी गर्मियां, बाजार में खरबूज, तरबूज

मौसम्बी, हरे और बैगनी अंगूरों ने रंग जमाया। 


फिर  पिछले साल यह दुखद कोरोना जो आया

सारे फलों के दाम छूने लगे आसमान

फलों से दूरी बनाना नहीं था मेरे लिए आसान

हां, यह तो बताना ही भूल गई

पीला रंग मेरा सर्वाधिक प्रिय रंग है। 


पीले परिधान, पीले फल यहां तक कि

पतझड़ के पीले पात भी मुझे भाते हैं

हां तो पीले रंग से पपीता याद आया

गई बाजार, पपीते के भाव का पता लगाया। 


सत्तर रुपये किलो ....

एक सब्जी वाले ने बताया

हो गई मैं हैरान परेशान

एक सौ पचास रुपये में 

दो किलो पपीता आया। 


सावन की रिमझिम फुहार पड़ने लगी थी

वन महोत्सव का विचार मन में आया

पहुंची सीधा नर्सरी, पपीते का पौध उठाया

इस बार मैंने पपीते का पेड़ लगाया। 


    अमृता पांडे

हल्द्वानी नैनीताल

देवभूमि उत्तराखंड

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image