प्रिय नेहा और राकेश, विवाह की 11 वीं वर्षगांठ पर हम सभी पारिवारिक जनों की ओर से ढेरों शुभाशीष। आप दोनों का जीवन प्रेम, उमंग और सकारात्मक सोच से परिपूर्ण रहे। विश्वास और प्यार का ये बंधन यूं ही बना रहे।
जिंदगी में छाई रहे बहार
बगिया फूलों से खिली रहे
जीवन के हर मोड़ पर
सफलता तुम्हें मिलती रहे।
अमृता पांडे
एवं समस्त परिवारीजन।