शिवबालक गौतम
मोहनलालगंज लखनऊ । ग्रामीण थाना क्षेत्र निगोहा बघौना गांव के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवती का शव दो टुकड़ो में क्षत विक्षत पड़ा मिला ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर भेजा है।ग्रामीण थाना क्षेत्र निगोहां पुलिस के अनुसार बाघौना गांव किनारे एक युवती का शव दो धड़ों में पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस ने आस पास शिनाख्त करने की कोशिश की परंतु युवती की पहचान नही हो सकी मृत युवती के शरीर से दाहिना हाथ अलग था बाए हाथ की हड्डियां टूटी थी जो कि गेहुवा रंग एकहरा बदन,काले रंग की सलवार,महरून कुर्ता , पांव में लाल रंग के प्लास्टिक चप्पल पहने थी जिसके पास सतभैया ज्वेलर्स गोसाईगंज का पर्स मिला है पर्स में 40 रुपए थे तथा सादे कागज में दो मोबाइल नंबर लिखे थे उक्त नंबर मिलाने पर पुलिस को स्विच आफ मिला जिसका पंचनामा कर शव पीएम हेतु भेजा गया है।