डॉ0 अशोक "गुलशन"

 महामारी की पड़ी है मार कोई क्या करे,

है मचा चहुँओर हाहाकार कोई क्या करे।

---

आदमी पड़ने लगे बीमार कोई क्या करे,

मर्ज़ का मुश्किल लगे उपचार कोई क्या करे।

----

शोक में डूबा हुआ संसार कोई क्या करे,

हो गया जीना बहुत दुश्वार कोई क्या करे।

----

हाथ सारे हो गये बेकार कोई क्या करे,

हर किसी ने मान ली है हार कोई क्या करे।

---

हैं सभी बेबस और लाचार कोई क्या करे,

हो गये रिश्ते सभी बेकार कोई क्या करे।

---

नाक-मुँह ढककर घरों में हैं सभी दुबके हुये,

है मदद के वास्ते सरकार कोई क्या करे।

--- 

आजकल हर आदमी की ज़िन्दगी संकट में है,

कीजिये प्रभु आप ही उपकार कोई क्या करे।


- डॉ0 अशोक "गुलशन"

उत्तरी क़ानूनगोपुरा

बहराइच (उत्तर प्रदेश)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image