मत बांधो मुझे !

 


प्रकृति पहले कभी ऐसी ना थी 

नियंत्रण से बाहर  हो चली है आजकल

किसी जिद्दी बच्चे की तरह

पहले मां की डांट फटकार पर 

रोती थी कुछ देर, फिर सब भूल जाती थी

मगर अब तो देखो

कभी बेवजह ही बेसमय रोने लगती है

तो एकाएक मुस्कुरा उठती है।

कभी बड़े-बड़े आंसू गिरा 

सब कुछ तहस-नहस करने पर 

हो उठती है आमदा 

भूल कर सारी मर्यादा 

कभी जला देती है, झुलसा देती है 

अपने तीक्ष्ण किरण बाणों से 

मानो जान लेकर ही थमने का

संकल्प लिया हो इसने

कभी हाड़ कपा देती है ठंड से 

मानो जीवन की गति को रोक देने का 

संकल्प लिया इसने .. ‌........। 


पर क्या कभी सोचा .....?

यह इतनी बुरी तो नहीं थी

सहृदय थी,सहचरी थी

फिर क्यों इतनी बदलती जा रही है 

'मत बांधो मुझे'.. .......

एक आवाज आ रही है 

सोचना होगा,हमें सोचना होगा।। 


      अमृता पांडे 

   हल्द्वानी नैनीताल

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image