अपना - सपना

 डॉ मधुबाला सिन्हा

मैंने देखा था कल एक सपना

जो बन जाय कहीं से अपना

पुतली में जो सपन सजाए

सच हो जाए मेरे मन भाए

रहे कल्पना से परे वह तो

जो मन मेरे रच बस जाए

जीवन का सिंगार बने फ़िर

घुल जाए जीवन वह सपना

मैंने देखा था कल एक सपना

जो बन जाए कहीं से अपना


चलता नहीं बहाने पे ज़ोर

नहीं ठहरता ठिकाने और

अरमानों के फूल खिले थे

दिए बनाकर दूसरा ही ठौर

कलियों ने चाहा खूब खिले

पूरा न हो पाया यह सपना

मैंने देखा था कल एक सपना

जो बन जाए कहीं से अपना


थे गगन से ऊँचे मेरे सपने

गगनचुंबी बना दिए तुमने

उड़ने को अब पँख-पंखेरू

तड़प रहे तोड़े सब सपने

ख़्वाब सजाए कुछ धुँधले 

बना न कोई अपना बेगाना

मैंने देखा था कल एक सपना

जो बन जाए कहीं से अपना....

  ★★★★★★

 डॉ मधुबाला सिन्हा

मोतिहारी,चम्पारण

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image