कवि डॉ अनुज कुमार चौहान "अनुज" की रचनाएं



 देखते-देखते आदमी खो गया 

===================

सादगी का शहर,अजनबी हो गया । 

देखते-देखते ,आदमी खो गया ।।

भीड़ बढ़ती रही,राह चलती रही ।

ढूंढ़ती आसरा ,गल प्रबलती रही ।।

मैं खड़ा उस जगह,मतलबी हो गया ।

देखते-देखते ,आदमी खो गया ।।

शब्द फूटे मिले,लाभ झून्ठे मिले ।

स्वप्न के दर्मियां ,आप रून्ठे मिले ।।

हौंसलों का शिखर ,कागजी हो गया ।

देखते-देखते ,आदमी खो गया ।।

मोह ममता ममीं,धुल गयी वह जमीं ।

मौन दिल बैठता,जम गईँ सब कमीं ।।

रीतियों का चलन ,लाजिमी हो गया ।

देखते-देखते,आदमी खो गया ।।

रास्ते क्या?बुनें,वास्ते क्या?चुनें ।

नापते वादियाँ ,कांपते क्या?सुनें ।।

दोस्तों में "अनुज ",दिल्लगी हो गया ।

देखते-देखते,आदमी खो गया ।।


 !!अवसरमयी आपदा !!

---------------------------------

मन -मन्दिर में साज सजाया ।

क्या ? खोया,क्या ?हमने पाया ।।

बीता वर्ष , रहा अलबेला ।

राही चलता ,राह अकेला ।।

हर्षित कभी,कभी सकुचाया ।

क्या ?खोया,क्या ? हमने पाया ।।

मानवता अस्तित्त्व,अधर में ।

जीवन-दर्शन,कैद लहर में ।।

अवसरमयी आपदा पाया ।

क्या ? खोया,क्या ?हमने पाया ।।

ईश्वर शरण,मानसिक चिन्तन ।

अहम् छोड़ ,सहयोग समर्थन ।।

वार , विषाणु का घवराया ।

क्या ? खोया,क्या ?हमने पाया ।।

जटिल शब्द,जीवन का हिस्सा ।

संकट समय ,अतीत-ए किस्सा ।।

कोहरा छटत , रवि मुस्काया ।

क्या ? खोया,क्या ?हमने पाया ।।

जिद हट और,पतन से नाता ।

अफवाह!असमंजस अन्नदाता ।।

आयुर्वेद , स्वदेशी  भाया  ।

क्या ?खोया ,क्या ?हमने पाया।।

दूर धुंधता,उद्यमता सानी  ।

सबसे आगे ,हिन्दुस्तानी ।।

छू नहीं पायी ,काली छाया ।

क्या ?खोया,क्या ?हमने पाया ।।

डॉ अनुज कुमार चौहान "अनुज"

अलीगढ़ ,उत्तर प्रदेश।

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
भिखारी ठाकुर [ 1887 - 1971 ] महान लोक गायक : जयंती पर विशेष
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image