श्रृंगार धरा की हरियाली

 

शास्त्री सुरेन्द्र दुबे

धरती को कहते हम माता,

पर निशि दिन छेदन करते है।

सीने को चीर करतके नित नव,

अट्टालिका खड़ी हम करते हैं।।


श्रृंगार धरा की हरियाली,

नित नित मानव मद मर्द रहा।

वहशी मानव के तांडव का,

तांडव से बदला फेर रहा।।


जिस वन से मिलता शुद्ध पवन,

शीतल सुरभित मलयज सुगंध।

करता जंगल का नित विनाश,

मानव हत्यारा हो मद मदान्ध।।


भंडार प्रचुर औषधियों का,

वरदान है धरती माता का।

अक्षुण्ण रखता जीवन जीवों का,

 रे पामर विनाश करता उसका।।


भरता विकास का दंभ हृदय,

अब प्राण वायु के लाले‌ हैं ।

अब नृत्य कर रहा काल भाल,

जीवन पर लटके ताले हैं।।


जारी।।।

काव्यमाला कसक 

शास्त्री सुरेन्द्र दुबे अनुज जौनपुरी 🙏🙏🙏

🙏👍

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image