सी.पी. गौतम
समाजिक नहीं शारिरिक दूरी बनाएं
चेहरे पर माक्स हाथों को सेनेटाइज कराएं
हॉस्पिटल से लेकर श्मशान तक जगह नही है
अफवाहों से दूर रहें टीकाकरण कराएं
घर से निकलने का बहुत कम प्रयास हो
बहुत जरूरी हो तभी बाहर आएं
इस महामारी में सबका सहयोग हो
जिन्दगी अनमोल है इसे बचाएं
प्यार मोहब्बत से घर में रहें
स्वयं बचे दूसरों को बचाएं
समाजिक नहीं शारिरिक दूरी बनाएं
चेहरे पर माक्स हाथों को सेनेटाइज कराएं
कवि सी.पी. गौतम
मीरजापुर उत्तर