सत्य

सुनीता जौहरी

सत्य की चर्चा जब-जब आवे,

हरिश्चंद्र का नाम लियावे ।

सूर्यवंशी, सत्यनिष्ठ सुपुत्र,

सुंदर सत्य का प्रतीक विचित्र ।


सुनी प्रसिद्धि राजा हरिश्चंद्र की जब,

लीनि परीक्षा ऋषि विश्वामित्र तब।

सत्य निष्ठा में अद्वितीय रहे ,

तिस कारण नित कष्ट सहे ।


पत्नी -पुत्र को बेच रहे ,

सत्य के मार्ग पर अटल रहे ।

 राजा होकर शवदाह किया,

 पुत्र के शव का कर मांग लिया ।


एकादशी व्रत तब कांप दिया,

दीनी परीक्षा जग ताप लिया ।

राज-पाट तब वापिस पाये,

इतिहास में सत्य अमर कराये ।


सत्यवादी नाम तब पावै ,

सत्य कुंदन सा घोर तपावै ।

अंत में सत्य ही जीत जावै,

सत्यम् शिवम् सुन्दरम् कहावै ।

*******************************

सुनीता जौहरी

वाराणसी,उत्तर प्रदेश

स्वरचित व मौलिक

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image