ग़ज़ल

निवेदिता रॉय 

कुछ यूँ लगता है....

अल्फ़ाज़ों को एक अफ़साना मिल गया है 

कह दूँ या लिख कर बयान कर दूँ,

वो समझेगा या नहीं, कुछ यूँ लगता है ।

तेज़ बारिशों का मौसम है, 

हवाओं में भी नमी सी है

वो भीगेगा या नहीं, कुछ यूँ लगता है 


तेरी तस्वीर से कुछ बातें की मैं ने 

चंद यादें तरोताज़ा की मैं ने 

तू कुछ बोलेगा या नहीं, कुछ यूँ लगता है 

अल्फ़ाज़ों को एक अफ़साना मिल गया है 

कुछ यूँ लगता है..........


निवेदिता रॉय 

(बहरीन)

Popular posts
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट
Image
साहित्यिक परिचय : बिजेंद्र कुमार तिवारी
Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम  (दोहे)
Image