कवियत्री श्वेता अरोडा की रचनाएं

  


तेरी कमी कल भी थी,कल भी रहेगी 

आ जा मेरी जिंदगी में तू एक दुआ बन कर,

सच कहती हूँ जिंदगी में फिर मेरी जन्नत की कमी न रहेगी! 

तेरी यादों को यूँ ही समा रखा है दिल की कब्रगाह में 

तुझसे मिलने का ख्वाब सजाया है मेरी आँखों ने,

न आया तू तो इन आंखो मे वीरानी सदा रहेगी! 

तुझसे की है मोहब्बत इक दीवानगी की हद तक 

ना आया तू तो दुनिया वीरान मेरी सदा रहेगी! 

तेरी कमी कल भी थी कल भी थी कल भी रहेगी! 

 मां का आंचल 

ऑंखो मे तो हरदम है मेरी तू , पर मुझे दिखाई क्यू नहीं देती!

सुनता है मेरा दिल हर पल तुझे, पर मुझे तू सुनाई क्यू नहीं देती! 

रो रही हूँ मैं मेरी माँ, फिर क्यू चीख मेरी तुझे सुनाई नहीं देती! 

हर बार देखती हूँ इक हसीन सपना, कि तू वापस आएगी, पर जब खोलती हूँ ऑंख अपनी, तो तू दिखाई क्यू नहीं देती !

मन करता है कि समा जाऊं तेरे आंचल में, पर तू बांहे अपनी फैलाए दिखाई क्यू नहीं देती!

                            श्वेता अरोडा

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
साहित्यिक परिचय : नीलम राकेश
Image