सच्ची शिक्षा

 बाल गीत

 


गीता पांडेय अपराजिता

 मेरे प्यारे बच्चों तुम सुंदर शरीके।

कुछ कहती हूं सुन लो नीके नीके।।

प्रयत्न करने से कभी नही न चुके।

अड़िग रहै आप सब कभी न झुके।।

हिम्मत नहीं तो उन्नति नहीं तुम्हारी।

स्पर्धा नहीं तो प्रगति नहीं तुम्हारी।।



जो कठिनाइयों को हंसकर सहेगा।

उन्नति के पथ पर वही आगे बढ़ेगा।।

लक्ष्य को मानकर आगे बढ़ते रहो।

मेहनत और लगन से तुम पढ़ते रहो।।

अच्छे इंसान बच्चों वही कहलाते हैं।

जो पर्वतों को काटकर राह बनाते हैं।।



मेहनत ही सफलता की होती कुंजी है

और लगन ही तुम्हारी सारी वो पूंजी है।।

तुम बच्चे ही हम सब के अरमान हो।

तुम्हें भारत माता की आन बान शान हो।।

इसके स्वाभिमान की रक्षा करना है।

 जीवन में सदा तुम्हें आगे बढ़ना है।


 गीता पांडेय अपराजिता

 रायबरेली उत्तर प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image