दहशत

 

मणि बेन द्विवेदी

ग़म का आलम नगर शहर में

क़ैद सभी है अपने घर में


सूनी गालियां सूनी सड़कें

दहशत है हर ओर खबर में


वक्त बड़ा अनमोल हुआ अब

साथ तो देना कभी सफ़र में


चन्द। पलों का है ये जीवन

खुशियां ले कर चलो सफ़र में



भूला के रंजिश भुला अदवत

क्या रक्खा है। अगर मगर में


पार लगाओ हे बनवारी

फंसी है कश्ती मेरी भंवर में।


कैसे बीती उम्र ये अपनी

 तेरी। यादों के मंज़र में


खौफ का कैसा आलम पसरा

क़ैद सभी है अपने घर में


वक्त रोके ठहरी हूं अब तक

मिलोगे शायद कभी सफ़र में


सारे ज़ख़्म दिखाऊंगी मैं

कह दूंगी सब नजर नज़र में


मौत का दहशत ऐसा पसरा

मौत ही दिखता हर मंज़र में

मणि बेन द्विवेदी

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image