मन मे सह गई

सुखविंद्र सिंह मनसीरत 

दिल की दिल मे रह गई,

मन ही मन में सह गई।


सुनता आया तू सदा,

बातें वो सारी कह गई।


रहता जो तू था जहाँ,

वो ईमारत ढह गई।


कहता आया तू सही,

गाड़ी कब की लह गई।


जो साथी था वो हटा,

बेकारी थी गह गई।


घर कब का था वो टूटा,

मिट्टी तो थी तह गई।


मनसीरत कब का गया,

हृदय पर थी सह गई।

******************

सुखविंद्र सिंह मनसीरत 

खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
कर्ज संकट की खास योग
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image