कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है और धरती पर मिलाने के लिए सौ जतन कर मिलाता है। उस ऊपर वाले का शुक्रिया जो अचानक ही मेरे हमसफ़र को मुझसे मिला दिया। मेरी प्यारी रश्मिता दीदी और राजेंद्र जीजा जी की शादी तय थी और संयोग से इनके परिवार से पापा मिले और घूम फिर कर मेरे पापा मम्मी ने मेरी भी शादी तय कर दी उसी लगन में। शुक्र मनाती हूं ईश्वर का जिसने हमें जन्मों जन्म के बंधन में बांधा है। हमारा प्यार यूं ही कायम रहे। शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं मेरे प्यारे विशू जी प्रणाम और प्यार 🙏🙏🥰🥰😘😘😍😍💞💞🌹🌹💐💐 साथ ही मेरी प्यारी दीदी और जीजू को भी शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 💐🌹🌹💐💐🌹 🙏🙏
दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह परिवार की ओर से भी हार्दिक शुभकामनाएं बहुत बहुत बधाई