शिवेश्वर दत्त पाण्डेय
अस्पताल की नर्स
काली हो या गोरी
जीत लेती है
हर किसी का दिल
करती है वह
जिस तरह
मरीजों की सेवा
अपनो द्वारा
की गई सेवा
कम सी
लगने लगती है
उसका झिड़कना
और फिर प्यार से
दवा देने का अंदाज
भर देता है सम्मान
उसके लिए
जिसने आजीवन
मरीजों की सेवा का
प्रण लिया है।
शिवेश्वर दत्त पाण्डेय
समूह सम्पादक
दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह