जिंदगी बदहाल

आशीष भारती

देखते ही देखते ये पल में क्या हो गया

जिंदगी चलते-चलते बदहाल हो गई



शहरवासी एशो-आराम से महलों में बैठे

गांव की जनता नंगे पैर भूखे पेट घर से

लाकडाउन में सड़कों पर बिरान हो गई

गठरी सिर पर रखी घर की जिम्मेदारी है 

कंधे पर बैठी बच्ची हमारी राजकुमारी है

दूसरी ओर बेटी पिता को साईकिल पर बैठा

1000 किमी अपने गांव के लिए ले जा रही है

गर्भवती महिला का सड़क पर प्रसव हो गया

भयावह दृश्य से जीवन में भूचाल हो गया

फिर भी आंखें मूंदे रह गई सरकार हमारी

कहीं पर निशुल्क राशन वितरण की तैयारी

तो कहीं गरीब जनता से बंदरबांट की जारी

भले ही चलते-चलते सब आगे निकल गये

पर पीछे मुड़कर क़दमों के निशान तो देखो

दावा करता हूं मैं आशीष आप सबसे की 

छिपी मिलेगी शिकन गरीबी और लाचारी।।


*आशीष भारती*

लेखक/ कवि/ समीक्षक

(प्रशासनिक सहायक: फार्मेसी कॉलेज बडूली)

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image