प्रभु यह कैसी लीला है

 

गोपाल मिश्रा

प्रभु यह कैसी लीला है

 कुछ शिकायत कुछ गिला है

 जो नहीं मांगा वह भी दिया

 जो मांगा क्यों नहीं मिला है.


 कोई रोता है कोई हंसता है

 कोई हारता कोई जीता है

 निर्द्वन्द्व भाव से ढूंढा जिसने, 

 उसको ही तू तो मिला है.


 तुम चांद की छलकती शीतलता, 

 सूरज की बरसती गर्मी है

 साँझ सुबह की स्वर्णिम आभा, 

 आकाश में फैला रंग नीला है.


 यह संसार तुम्हारी काया है

 प्राणवायु ही तुम्हारी सांसे हैं

 वजह प्रभु आप बतलाएं, 

 हवा क्यों बना जहरीला है.


 आप दयासिंधु करुणानिधान है

 सभी संकटों के समाधान हैं

 सुख-दुख आपकी माया है, 

 आगे पीछे चलता सिलसिला है.


 अब तो करुणा बरसा दें 

 अपनी महिमा तो दिखला दें 

 सांसो का रुकना थम जाए, 

 लगे संसार अब हर्षिला है.

गोपाल मिश्रा

खंड शिक्षा अधिकारी

 खुनियांव,  सिद्धार्थ नगर 

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image