पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने के लिए आगे आया रेडक्रास

 रेडक्रास के तत्वावधान में अग्निकांड पीडितों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया

दि ग्राम टुडे संवाददाता

बहराइच । विकास खण्ड तेजवापुर के भिरवा गांव में रविवार को अग्निकांड से पीडित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया गया व  उपस्थित जनसमुदाय को हर कीमत पर शारीरिक दूरी के पालन का अनुरोध किया।खाद्य सामग्री में चावल,दाल,आलू,सरसों का तेल,विस्कुट,सब्जी मसाला सहित अन्य सामान का वितरण किया गया। कोविड़ से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया। इन्डियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव पी एल बाजपेयी ने कोविड़ टीका लगवाने के लिए लोगों को उत्साहित किया और उपस्थित लोगों को बताया कि दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखें,मास्क पहने,हांथो को साबुन से धुलते रहें व सेनीटाइजर का लगातार प्रयोग करें। लॉकडाउन के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें। कोविड़ से बचाव के लिए मास्क,सेनीटाइजर, साबुन,हैण्डवास का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर सचिव पी एल बाजपेयी, वरिष्ट सदस्य एम ए खांन,चन्द्रिका प्रसाद शुक्ल,शिवराम वर्मा,आशुतोष विश्वकर्मा, पवन सिंह,पुण्डरीक पाण्येय,विनय सिंह,शैलेश चन्द्र, राज कुमार, प्रमोद कुमार मौर्य,सुशील साहू,जाकिर खांन सहित अन्य सदस्य व सामाजिक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image