आशा सिंह
सर्दी खांसी और बुखार,
कोरोना के लक्षण हैं चार।
परिवर्तन होता जब मौसम,
ऐसे रोग फैलते हरदम।
स्वसन में बढ़ती तकलीफ,
बदन दर्द में हो ना रिलीफ ।
सूखी खांसी तेज बुखार,
रहे सुरक्षित घर परिवार।
मास्क पहने और दूरी बनाए,
सुरक्षा के नीयम अपनाएं।
आस पास को करें सचेत,
तनिक ना करना इसमें लेट।
इनसे मिलते जो भी परिचित,
अति शीघ्र होते संक्रमित।
लेकिन इससे कभी ना डरना,
योग प्राणायाम, नियमित करना।
आत्म बल और मनोबल से,
कोरोना को है हमें हराना।
आशा सिंह
मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार