कोरोना के लक्षण हैं चार

 

आशा सिंह

सर्दी खांसी और बुखार,

कोरोना के लक्षण हैं चार।

परिवर्तन होता जब मौसम,

ऐसे रोग फैलते हरदम।


स्वसन में बढ़ती तकलीफ,

बदन दर्द में हो ना रिलीफ ।

सूखी खांसी तेज बुखार,

रहे सुरक्षित घर परिवार।

मास्क पहने और दूरी बनाए,

सुरक्षा के नीयम अपनाएं।

आस पास को करें सचेत,

तनिक ना करना इसमें लेट।

इनसे मिलते जो भी परिचित,

 अति शीघ्र होते संक्रमित।

लेकिन इससे कभी ना डरना,

योग प्राणायाम, नियमित करना।

आत्म बल और मनोबल से,

कोरोना को है हमें हराना।

आशा सिंह

मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image