वीरेंद्र सागर
इंतजार इतना है इन आंखों में तेरा,
कि अगले नहीं तुझसे इसी जनम मिलेंगे |
फिर किसी मोड़ पर हम सनम मिलेंगे ||
खौफ ना करना तू दुनिया का बिल्कुल,
फिर हमारे कदम से कदम मिलेंगे ||
फिर किसी मोड़ पर हम सनम मिलेंगे ||
ऐतबार रखना तू मोहब्बत पर अपनी,
ना तुझको हम हरम मिलेंगे ||
फिर किसी मोड़ पर हम सनम मिलेंगे ||
फासला-ए-मोहब्बत मिटाकर सभी,
हम सनम हरदम मिलेंगे ||
फिर किसी मोड़ पर हम सनम मिलेंगे ||
मिलकर फिर जुदा ना होंगे कभी,
जितने भी हमें जनम मिलेंगे ||
फिर किसी मोड़ पर हम सनम मिलेंगे ||
मोहब्बत की कहानी नदियों को शिखा,
#सागर में हम मिलेंगे ||
फिर किसी मोड़ पर हम सनम मिलेंगे ||
-वीरेंद्र सागर
-शिवपुरी मध्य प्रदेश