'''माँ''

 सभी माँ को समर्पित मेरी चन्द पंक्तियाँ ......



मणि बेन द्विवेदी

 जेठ की दुपहरी में मां शीतल छांव सी,

माँ तपते मरुस्थल में फूलों की गाँव सी!

-----------------------------------------


माँ शीतल शाम है,माँ स्वर्णिम भोर है!

माँ ऐसी फूल है जो होती न कठोर है!

-----------------------------------------


माँ निश्छल हंसी सी प्रीत की लोरी है!,

माँ सबकी चंदा सी चाँद औ चकोरी है!

-----------------------------------------


माँ गंगा यमुना की शुचि पावन धार है!

बच्चों की दुनिया का सुखमय संसार है!

----------------------------------------


होली दिवाली माँ तीज मां त्यौहार है!

देती जो बच्चों को सुन्दर संस्कार है !

---------------------------------------


माँ के बिना सृष्टि की रचना अधूरी है !

माँ अपने परिवार की सुदृढ़ सी धूरी है!

---------------------------------------


माँ जीवन दाई है अमृत की धार है!

माँ से ही बच्चों का प्यारा संसार है!

----------------------------------------


माँ ही परिवार की जीने का आधार है!

माँ के बिना जीवन की कल्पना बेकार है!

----------------------------------------


रात भर करती माँ बच्चों का ख्याल है!

कवच बनके करती रक्षा बन के मृगछाल है!

----------------------------------------


माँ के ही चरणों में चारो धाम पायी हूँ.

दूध का क़र्ज़ माँ बनके चुका पायी हूँ ,

---------------------------------------


''माँ तुमको शत शत नमन ''


देश के सभी माँ को समर्पित 


# मणि बेन द्विवेदी

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image