मैं मुझसे कहता हूं



तेज देवांगन 

मैं मुझसे कहता हूं, तू मुझमें कुछ कर,

सपने छोटे ही सही, पर उसकी राह पकड़,

ना देख उड़ जाने की, पहले जमीन से तो लड़,

ज़माना बदल रहा है, उससे थोड़ा तो डर,

मैं मुझसे कहता हूं, तू मुझमें कुछ कर।।


सोते उन सपनों से, आगे तू बढ़,

ना बैठ खाली, अब राह गुजर,

चमकने से पहले, ज़रा सूरज सा तो जल,

उड़ने से पहले , पत्तों की तरह झड़,

मैं मुझसे कहता हूं, तू मुझमें कुछ कर।।


बैठी दरिया का कोई मोल नहीं,

सुख जायेगा तन इसकी छोर नहीं,

अब ना रुक, लगा जोर और बढ़,

जीना है तो कुछ कर के जी, या मर

मैं मुझसे कहता हूं , तू मुझमें कुछ कर।।

🖊️तेज देवांगन 

पिथोरा महासमुन्द छत्तीसगढ़

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image