क्रोध का मनोविज्ञान

 

जितेन्द्र 'कबीर'

क्रोध कुछ लोगों के लिए है

अपनी कमजोरी को

दुनिया से छिपाने का साधन भर


और कुछ के लिए

गलती सामने आ जाने का डर,


क्रोध चालाक बड़ा है

चुनता है शिकार सोच समझकर,

निकलता है ज्यादातर

ऐसे लोगों के ऊपर

जो हों आपसे पद, हैसियत और

ताकत में कमतर,


क्रोध वहां हो जाता है

और भी खतरनाक व बर्बर

पलटवार की जहां ना हो 

कोई उम्मीद

या फिर सामने वाला हो

पूरी तरह से निर्भर हम पर,


क्रोधी इंसान दिखाना चाहता है

खुद को सबसे ताकतवर

लेकिन असल में वो होता है

अपनी निराशा, हताशा को

नियंत्रित करने में नाकाम

सिर्फ एक डरपोक और कायर।


                       जितेन्द्र 'कबीर'

 गांव नगोड़ी डाक घर साच तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश 176314

संपर्क सूत्र - 7018558314

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
गीताख्यान 1
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image