कदम से कदम मिलाकर चलना चाहती हूँ


डॉ सुलक्षणा

सपनों को हकीकत में बदलना चाहती हूँ,

कदम से कदम मिलाकर चलना चाहती हूँ।



मैं, तुम्हारे कंधे से कंधा मिलाना चाहती हूँ,

संग में संघर्ष की भट्ठी में जलना चाहती हूँ।


हर हाल में साथ निभाने की कसमें खाई थी,

उन कसमों से हरगिज नहीं टलना चाहती हूँ।


मुझे कमजोरी मत समझो, ताकत हूँ तुम्हारी,

बुरे वक्त को कदमों तले कुचलना चाहती हूँ।


सुनो! अपनी मर्यादाओं को जानती हूँ मैं,

सिर गर्व से ऊँचा करके टहलना चाहती हूँ।


सुलक्षणा को दो मौका तुम कुछ करने का,

विपत्तियों को हौंसलों से मसलना चाहती हूँ।


©® 

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
कर्ज संकट की खास योग
Image
साहित्यिक मंच द्वारा  ऑनलाइन काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया
Image