नज़्म


डा.मलय तिवारी

मिली है मुझको सजा, मेरी ख़ता से पहले। 

मैं लुट गया दर पे तेरी, तेरी अता से पहले। 


विखर न जाये कहीं फिर से नशेमन मेरा, 

ऐसा तूफान उठा दिल में वफा से पहले। 

ठीक हो जाएगा, इश्क़ में बीमार तेरा, 

दुआयें दे दो उसे, थोड़ी दवा से पहले।। 

मैं भी हैरान हुआ, देख कर तेरी महफिल, 

चाँद उतरा है यहाँ, जलती शमाँ के पहले।। 

बेरुखी देख कर उसकी, मुझे लगा जैसे, 

बेजान हो गया शायद, मैं कज़ा से पहले ।।

प्यार में दर्द ही मिलता है, उम्र भर के लिए, 

"मलय" यकीं नहीं है, तो करो इसका तजुरबा पहले।। 

      डाःमलय तिवारी

 बदलापुर , जौनपुर

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image