आईना

 

बलवानसिंह कुंडू 'सावी'

एक आईने के अनेक मायने

भए उदास तो जाते पास

सजल नेत्रों को बतलाता

भाव दुःख के तार - तार करता

ममतामयी मां -सा सहलाता

सब दुख मानो स्वयं सह जाता

सजने धजने जो पास जाएं

प्रियतम सा अहसास दिलाए

गर प्रीतम संग समक्ष जाएं

मन वसंत सा खिल -खिल जाएं

कोमल गालों की आभा

बिखरी जुल्फों का सावन - घन

देख सौगुना हरा -हरा मन

मुस्कराते अधर समक्ष दर्पण

करने को तत्पर समर्पण

क्यों न जग ऐसा दर्पण बने

न रहने दे किसी को अनमने


बलवान सिंह कुंडू 'सावी'

प्राध्यापक रा व मा वि जाखौली

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image